शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख के घर पर CBI का छापा, बेटे के खिलाफ अरेस्ट वारंट
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (12:49 IST)

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख के घर पर CBI का छापा, बेटे के खिलाफ अरेस्ट वारंट

Anil Deshmukh | महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देशमुख के घर पर CBI का छापा, बेटे के खिलाफ अरेस्ट वारंट
नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। देशमुख के नागपुर स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। उनके बेटे सलिल देशमुख के खिलाफ अरेस्ट वारंट है। अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं है। यह छापा सुबह 8 बजे पड़ा है। 6 से 7 सीबीआई अधिकारी अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर के अंदर मौजूद हैं। घर के बाहर कोई हलचल नहीं है। रोज की तरह ही जितनी सुरक्षा बंदोबस्त रहा करती है, उतने ही सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
 
मनी लॉन्ड्रिंग केस और 100 करोड़ की वसूली मामले में उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई ने जांच शुरू की है। पिछले हफ्ते मुंबई की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शुक्रवार को अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोटिस जारी कर उन्हें 16 नवंबर तक कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में देशमुख ईडी की जांच के घेरे में हैं और ईडी ने अब तक अनिल देशमुख को कई बार पूछताछ के लिए तलब किया है जिसके लिए उन्हें समन जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
देश में ‘ब्‍लैक आउट’ की आशंका लेकिन इस संकट में ‘एमपी’ ने जला डाला 30 करोड़ का एक्स्ट्रा कोयला