अलीगढ़ : टेंपो के किराए को लेकर विवाद, ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई
अलीगढ़। गांधीपार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव पर रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Police) का टेंपो के किराए को लेकर विवाद हो गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिसकर्मी ने एक सवारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इससे भीड़ को गुस्सा आ गया। गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और मारपीट कर वर्दी फाड़ दी।
पुलिसकर्मी की तैनाती हाथरस में बताई गई है। वह ड्यूटी से लौट रहा था। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।