• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. car driver hits Delhi traffic police constable
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (15:41 IST)

खौफनाक, कार चालक ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, वाइपर पकड़ कर बचाई जान...

खौफनाक, कार चालक ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा, वाइपर पकड़ कर बचाई जान... - car driver hits Delhi traffic police constable
नोएडा। यातायात नियमों का पालन करवा रहे यातायात पुलिस के एक कर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए एक कार चालक उसे अपनी कार की बोनट पर लेकर सड़क पर गाड़ी को करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रशांत बुधवार की शाम को अट्टा पीर पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात थे। इसी समय कार से जा रहे गुरजीत सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया। प्रशांत ने कार को रोककर उसका चालान करना चाहा।
 
इस पर आरोपी कार लेकर भागने लगा। प्रशांत के कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपी ने उसे टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी कार की बोनट पर जा गिरा। कार चालक अट्टा चौक से रजनीगंधा चौराहे तक पुलिसकर्मी को बोनट पर लेकर सड़क पर कार दौड़ाता रहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी।
 
चौहान ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मी ने कार का वाइपर पकड़ कर कुछ देर तक खुद को गिरने से रोके रखा, लेकिन थोड़ी देर बाद कार का वाइपर भी टूट गया। उन्होंने बताया कि काफी मुश्किल के बाद रजनीगंधा लाल बत्ती पर कार रुकी। प्रशांत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।