गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Case against 13 people for giving shelter to members of Tabligi Jamaat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (18:31 IST)

तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Case against 13 people for giving shelter to members of Tabligi Jamaat
नोएडा। लॉकडाउन का उल्लंघन कर तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) हरीश चंदर ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले 10 लोग लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन से भागकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आ गए थे। 

उन्होंने बताया कि यहां पर एक मस्जिद के इमामों ने उन्हें मस्जिद में शरण दी। डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के सदस्यों को शरण देने वाले इमामों की तलाश की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर अब महीने में 5000 लोगों को खिलाएंगे खाना