रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 47 Corona infection cases found in 1 day in UP
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (23:19 IST)

UP में तबलीगी जमात का 'कहर', 1 दिन में मिले 47 Corona संक्रमण के मामले

UP में तबलीगी जमात का 'कहर', 1 दिन में मिले 47 Corona संक्रमण के मामले - 47 Corona infection cases found in 1 day in UP
लखनऊ। दिल्ली में हुए तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग अब उत्तर प्रदेश के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। यूपी में तबलीगी जमात का 'कहर' सामने आया है और यहां पर 1 दिन में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के 47 मामले सामने आए हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया था लेकिन अब तबलीगी जमात कार्यक्रम शिरकत करने वालों में कुछ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
 
'वेबदुनिया' से बातचीत करते हुए  अमित मोहन प्रसाद (प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने बताया कि शुक्रवार को कुल 14 जिलों में तबलीगी जमात के लोगों से गाजियाबाद में 1, आगरा में 5, कानपुर नगर में 6, शामली में 2, जौनपुर में 2, मेरठ में 5, हापुड़ में 1, गाजीपुर में 1, आजमगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 4, 
हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 2, सहारनपुर में 12, और शाहजहांपुर में 1, इस तरह से कुल 14 जनपदों में 47 मामले मिले हैं।
 
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी संक्रमण के प्रकरण आ रहे हैं, वहां जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में टेस्टिंग कम होती थी, उन सभी को निर्देशित कर दिया गया कि जहां भी सर्दी, खांसी, बुखार, निमोनिया के मामले हों तो ऐसे 4 सैम्पल प्रत्येक जिले में हर दिन लिए जाएं।
 
जिन भी व्यक्तियों में लक्षण मिलते हैं, उनको तत्काल ‘फैसिलिटी क्वारंटाइन’ में लाया जा रहा है। उनकी सैम्पलिंग और टेस्टिंग की जा रही है और पॉजिटिव रिजल्ट आने पर उन्हें शीघ्रता से आइसोलेट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में Corona वायरस संक्रमितों की संख्या 168 पहुंची