गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cabinet Minister Harak Singh Rawat met Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (23:57 IST)

थमा उत्‍तराखंड का सियासी तूफान! मान गए हरक सिंह रावत, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बनी बात

थमा उत्‍तराखंड का सियासी तूफान! मान गए हरक सिंह रावत, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बनी बात - Cabinet Minister Harak Singh Rawat met Chief Minister Pushkar Singh Dhami
देहरादून। बीते दिन कैबिनेट की बैठक में मौखिक रूप से इस्तीफा देकर सचिवालय से बाहर निकले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज पूरे दिन अज्ञातवास में रहने के बाद देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधायक उमेश शर्मा काऊ मुख्यमंत्री आवास में हैं।

मुख्यमंत्री आवास में पहुंचकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रहे हैं। हरक सिंह के 22 घंटे अज्ञातवास के बाद मिल जाने के बाद बीजेपी संगठन और सरकार उनको मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए अवमुक्त करने का आश्वासन भी उन्हें दिया गया है।

हरक सिंह की तमाम नाराजगी को लेकर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री हरकसिंह रावत की महत्वपूर्ण मुलाकात चल रही है। कल देर शाम हुए सियासी घटनाक्रम को जन्म देने के बाद से ही हरक सिंह रावत गायब चल रहे थे। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को लेकर नाराजगी एवं सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के चलते अपने टिकट और पुत्रवधू के टिकट को लेकर भी सीएम धामी से बातचीत कर रहे हैं।

यह कहा जा रहा है कि हरक लैंड्सडाउन विधानसभा या फिर कहीं और से अपनी पुत्रवधू के लिए टिकट चाहते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली और टिहरी का दौरा करके जैसे ही अपने आवास लौटे उसके बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी अचानक सीएम आवास पहुंचे हैं। दोनों दिग्गजों की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।