शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bus fell into ditch, just accident, Noorpur
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (20:05 IST)

हिमाचल के नूरपुर में बस खाई में गिरी, कई बच्चों की मौत

हिमाचल के नूरपुर में बस खाई में गिरी, कई बच्चों की मौत - bus fell into ditch, just accident, Noorpur
शिमला। हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में सोमवार को एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे 26 बच्चों समेत 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए हैं। हादसा नूरपुर-चंबा रोड पर हुआ। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दोपहर 3.30 बजे नूरपुर से 15 किलोमीटर दूर गुरचल गांव के पास हुई, जहां रामसिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। मृतकों में 26 बच्‍चे, 2 शिक्षक और एक ड्राइवर है। बच्चे आसपास के इलाके के ही हैं।

नूरपुर के एसडीएम ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को पठानकोट अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि कुछ अन्य को नूरपुर के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। कांगड़ा एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है।

पुलिस व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बस के चालक का पठानकोट नूरपुर रोड पर मुल्कवल के पास वाहन से संतुलन बिगड़ गया और बस फिसलकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे घटी। दुर्घटना स्‍थल प्रदेश की राजधानी शिमला से 3 की दूरी पर है।

दुर्घटना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक जताया है और साथ ही त्वरित बचाव कार्य और दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया