सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jayaram Thakur, Chief Minister of Himachal Pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (22:45 IST)

जयराम ठाकुर भाजपा के युवा मुख्यमंत्रियों में हुए शामिल

Jayaram Thakur
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जयराम ठाकुर आज उन अपेक्षाकृत युवा नेताओं में शामिल हो गए, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उनके राज्यों की अगुवाई करने के लिए भरोसा जताया है।
 
ठाकुर (52) पार्टी के दूसरी पंक्ति के नेताओं में शुमार हो गए हैं। इससे पहले मोदी और शाह ने देवेंद्र फडणवीस (47), योगी आदित्यनाथ (45), त्रिवेंद्र सिंह रावत (57), रघुवर दास (62) और मनोहरलाल खट्टर (62) को उनके राज्यों की कमान सौंपी थी। पार्टी ने इन राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित नहीं किए थे।
 
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ-साथ इन मुख्यमंत्रियों और अन्य पदों के लिए किए गए चुनाव पर गौर किया जाए तो स्पष्ट जाहिर होता है कि मोदी और शाह का जोर नई पीढ़ी के नेताओं को और निखारने पर रहा है।
 
हिमाचल में जब चुनाव हो रहा था तो शायद ही किसी ने मुख्यमंत्री के पद के लिए ठाकुर के नाम पर विचार किया होगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की स्तब्ध कर देने वाली हार के बाद वे चर्चा के केंद्र में आ गए।
 
पार्टी ने पांच बार के विधायक को वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पर तरजीह दी। ऐसा माना जा रहा है कि ठाकुर की राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि भविष्य के लिहाज से पार्टी के लिए अधिक सहायक साबित हो सकती है। (भाषा)