मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident in Varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , रविवार, 14 जनवरी 2018 (10:32 IST)

वाराणसी में कोहरे का कहर, बस पलटने से 30 घायल

वाराणसी में कोहरे का कहर, बस पलटने से 30 घायल - Bus accident in Varansi
वाराणसी। उत्तरप्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई जिससे लगभग 30 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल सभी श्रद्धालु पुणे के रहने वाले हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुर्घटना थाने से लगभग ढाई किलोमीटर दूर शाहपुर के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल स्थानीय चिरई गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला मुख्यालय स्थित दीनदयाल उपाध्याय  अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। शनिवार वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित यहां के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालु सुबह गोरखपुर जा रहे थे। महाराष्ट्र में पंजीकृत इस आरामदायक बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।
 
एक स्थानीय निवासी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है, उसके चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इस पर जहां-जहां गहरी खुदाई की गई है और मिट्टी एवं अन्य सामान सड़क पर रखे हुए हैं। घने कोहरे के कारण चालक ठीक प्रकार से रास्ता नहीं देख पाया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और लगभग 5 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति पर लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी