नीतीश के काफिले पर पथराव मामले में 21 हिरासत में
बक्सर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में हुए पथराव के मामले में पुलिस ने शनिवार को 21 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुमार के काफिले पर कल हुए पथराव के मामले में पूछताछ के लिए 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की मिली वीडियो फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर और पुलिस महानिरीक्षक एनएच खान पथराव मामले की जांच के लिए आज नंदन गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस घटना के कारणों को पता लगाने का प्रयास किया। इन दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बार में बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से भी बातचीत की।
किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कारणों की जांच के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इसका निर्णय जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा। (वार्ता)