कोरबा में बस दुर्घटना, 10 यात्रियों की मौत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बस दुर्घटना में तीन महिला और दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने आज यहां बताया कि कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 120 किमी दूर बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के करीब बम्हनीनाला पर रेलिंग से टकराकर बस पुल से लटक गई। इस घटना में बस सवार तीन महिला और दो बच्चियों समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई है।
सिंह ने बताया कि आज सूरजपुर जिले के विश्रामपुर (प्रेमनगर) से कोरबा के लिए निजी बस रवाना हुई थी। बस जब बम्हनीनाला के करीब पहुंची तब वह पुल के किनारे रेलिंग से टकराकर पुल से लटक गई और इस दौरान कई यात्री पुल से नीचे गिर गए।
इस घटना में बलीराम (60), सुखलाल (40), निर्मल खूंटे (32), शांति बाई (32), पार्वती साहू (30), मुस्कान (11), चंदा (7), फलेश्वर यादव (30), महावीर प्रसाद यादव (57) और पुष्पा बंजारे (30) की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में छह यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से बस चालक फरार है।
नेपाल में बस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत : काठमांडू से खबर मिली है कि पश्चिमोत्तर नेपाल में भारी वर्षा के कारण भीगी सड़क से एक बस के फिसलकर गिर जाने के कारण आज एक तीन माह के शिशु सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। बस 29 यात्रियों को लेकर जुमला जिले से नगम स्थित कालीकोट जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। अन्य लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया। इलाज के दौरान तीन माह के बच्चे की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 18 हो गई है।
पुलिस निरीक्षक इन्द्र बहादुर राउत ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हेलीकॉप्टर से कोहलापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अन्य लोगों का इलाज जुमला के कर्नाली इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में चल रहा है। इसी बीच पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि बस सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है। (भाषा)