गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Burning smell erupted in Akasa's plane cabin
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (16:58 IST)

केबिन में उठी जलने की गंध, बेंगलुरु जा रहा अकासा का विमान मुंबई लौटा

केबिन में उठी जलने की गंध, बेंगलुरु जा रहा अकासा का विमान मुंबई लौटा - Burning smell erupted in Akasa's plane cabin
मुंबई। बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया। बाद में पता चला कि उक्त गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी। यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
 
अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। उड़ान में कितने यात्री सवार थे, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी। अधिकारी ने कहा कि मुंबई से बैंगलोर के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया। घटना पर एयरलाइन की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
 
डीजीसीए अधिकारी ने कहा, हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई। उन्होंने कहा कि विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए। उन्होंने कहा कि जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी। अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
5,000mAh बैटरी और MediaTek Helio A22 के साथ लॉन्च हुआ Redmi A1+ : 7000 से कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स