शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SpiceJet plane made emergency landing at Hyderabad airport
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (15:05 IST)

स्पाइसजेट के विमान को आपात स्थिति में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित

स्पाइसजेट के विमान को आपात स्थिति में उतारा, सभी यात्री सुरक्षित - SpiceJet plane made emergency landing at Hyderabad airport
नई दिल्ली/हैदराबाद। गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान के कैबिन में बुधवार रात धुआं दिखने के बाद उसे हैदराबाद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की जांच कर रहा है। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
 
डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई। हैदराबाद हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे।
 
उन्होंने बताया कि उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को 9 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। डीजीसीए के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है।
 
वहीं विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के कैबिन में धुआं देखा गया था। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डीजीसीए के अधिकारी के मुताबिक कैबिन में धुएं के कारण विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या वंश बढ़ाने के लिए जेल में पति से मिल सकेंगी महिलाएं?