• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान में निकली बंपर वेकेंसियां, RME में 210 पदों का सृजन
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (16:33 IST)

राजस्थान में निकलीं बंपर वेकेंसियां, RME में 210 पदों का सृजन

Ashok Gehlot | राजस्थान में निकली बंपर वेकेंसियां, RME में 210 पदों का सृजन
जयपुर। राजस्थान सरकार ने विभिन्न जिलों में नए चिकित्सा महाविद्यालयों के संचालन के लिए गठित राजस्थान मेडिकल एजुकेशन (राजमेस) सोसाइटी का पुनर्गठन करने और सोसाइटी के तहत 210 पदों के सृजन का निर्णय किया है। सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत ने राजमेस सोसाइटी का कार्यभार बढ़ने के क्रम में इसका पुनर्गठन करने और नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
 
वर्तमान में सोसाइटी के संचालन के लिए 27 पद स्वीकृत हैं तथा सोसाइटी के अधीन अलग-अलग जिलों में 7 नए चिकित्सा महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। हाल ही में स्वीकृत 15 अतिरिक्त मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ भविष्य में स्वीकृत होने वाले अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों का संचालन भी इसी सोसाइटी के अधीन किया जाना है।
 
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार राजमेस सोसाइटी में वर्तमान 27 पदों के अतिरिक्त 210 नए पदों का सृजन किया जा रहा है। पुनर्गठन के बाद सोसाइटी में निदेशक का 1 पद अतिरिक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 6, सहायक निदेशक के 6, वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्तीय सलाहकार से कनिष्ठ लेखाकार स्तर तक विभिन्न स्तर के 30, अभियांत्रिकी शाखा में मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता के स्तर के 35, आईटी शाखा में 50 पदों सहित कुल 237 पद सृजित हो जाएंगे।
 
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में प्रस्तावित नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के कार्य में तेजी आएगी और उनके संचालन का काम अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगा। (भाषा)