सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विश्वेंद्र व शर्मा का निलंबन रद्द किया
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (16:56 IST)

कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विश्वेंद्र व शर्मा का निलंबन रद्द किया

Congress
जयपुर। कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवरलाल शर्मा का निलंबन गुरुवार को रद्द कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के संगठन महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह के कांग्रेस पार्टी से निलंबन को वापस ले लिया है। इससे पहले पांडे ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद इन दोनों विधायकों का निलंबन रद्द किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्राइवेट ट्रेनें देरी या जल्‍दी पहुंचीं तो ऑपरेटर कंपनी को भरना होगा भारी जुर्माना, भारतीय रेलवे की ये कड़ी शर्तें