रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF man posted in J&K arrested
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: रविवार, 12 जुलाई 2020 (15:46 IST)

बीएसएफ जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

बीएसएफ जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार - BSF man posted in J&K arrested
जम्मू। जम्मू संभाग में बीएसएफ के एक जवान का पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक पिस्टल, 80 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।साथ ही नशा तस्करी से भी तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। आरोपी जवान जम्मू में इंटरनेशनल बार्डर पर तैनात था।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के साथ सीमा पार से आ रहे हथियारों को देश विरोधी तत्वों तक पहुंचाने वाले सीमा सुरक्षा बल के एक जवान सुमित कुमार को जम्मू संभाग के सांबा जिले के मंगू चक्क इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है।

सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस की ओर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस की एक टीम ने इस जवान को सीमांत क्षेत्र में अपनी तैनाती की जगह से पकड़ लिया। सीमा सुरक्षा बल की 173 बटालियन के इस जवान की पहचान कांस्टेबल सुमित कुमार के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल व इसके 80 राउंड, 12 बोर की बंदूक के राउंड, 2 मैगजीन , तीन मोबाइल फोन वह कुछ सिम बरामद हुए हैं।

सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी अखिलेश्वर सिंह ने जवान को पकड़े जाने की भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी हम जासूसी के एंगल के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि वह जवान इंटरनेट कालिंग के माध्यम से सीमा पार देश विरोधी तत्वों से लगातार संपर्क में था। पुलिस पकड़े गए जवान से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के अनुसार यह जवान पर पोस्ट में अपनी तैनाती के दौरान सीमा पार से देश विरोधी तत्वों द्वारा लाए गए हथियार व मादक पदार्थों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें वहीं कहीं छिपा देता था। उसके बाद वह मौका मिलते ही इस इस सामान को आगे पहुंचा देता था। यह समान पंजाब भेजा जाता था। इसकी पुख्ता जानकारी पंजाब पुलिस को मिली। जिसके आधार पर एक विशेष टीम ने जवान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें
RBI के डिप्टी गवर्नर पद की दौड़ में 8 उम्मीदवार, साक्षात्कार 23 जुलाई को