सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Army constable martyred in Pak shelling at LOC
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (09:22 IST)

LOC पर पाक गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद, घायल महिला की मौत

LoC
जम्‍मू। एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाक गोलाबारी में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया है जबकि परसों पाक गोलाबारी में जख्‍मी हुई दूसरी महिला ने भी शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह से 2 दिनों में एलओसी पर 3 लोगों की मौत पाक गोलाबारी में हो चुकी है।
रक्षा सूत्रों के बकौल, पाक सेना ने राजौरी के नौशहरा सब सेक्‍टर के कमाल एरिया में देर रात जबर्दस्‍त गोलाबारी की जिसमें सेना का एक हवलदार एस. गुरुंग शहीद हो गया तथा 2 अन्‍य के जख्‍मी होने की खबर है। भारतीय पक्ष भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मंगलवार की रात बालाकोट सेक्टर के गांव लंजोट में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल 60 वर्षीय महिला हाकम बी ने इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
पुंछ के कीरनी और कसबा सेक्टर में पाकिस्तान ने गुरुवार की रात करीब 9.40 बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी। इससे पहले बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने जिले के बालाकोट क्षेत्र में भारी गोलाबारी की थी। गांव लंजोट में मोर्टार धमाके में 2 महिलाएं घायल हो गई थीं जिसमें 1 महिला रेशम बी की मौत हो गई थी जबकि हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हाकम का इलाज राजोरी जीएमसी में चल रहा था।
ये भी पढ़ें
Vikas Dubey Encounter: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई