रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bomb blasts in kolkata
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (17:06 IST)

कोलकाता में बम धमाके, 2 लड़के घायल, जांच में जुटी पुलिस

bomb blast
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को आलीशान सेटेलाइट टाउनशिप के पास साल्ट लेक में हुए बम धमाके में 2 लड़के घायल हो गए। पुलिस 22 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले हुए धमाके की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। धमाके में घायल हुए लोकेश सरकार (9 वर्ष) और बुबाई दास (11 वर्ष) को बिधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। नायापट्टी इलाके में हुए धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने दोनों लड़कों को दर्द से कराहते हुए देखा।

पुलिस 22 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले हुए धमाके की जांच में जुट गई है, जिसमें जानकारी मिली कि विस्फोटक जमा किए जा रहे थे या इलाके में बम धमाका हुआ है।(वार्ता)
File photo
ये भी पढ़ें
शरद पवार का खुलासा, मोदी ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ सरकार बनाने का दिया था प्रस्ताव