रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. blast outside BJP leader Manoranjan Kalia house in Punjab
Last Updated : मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (09:24 IST)

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका

attack outside manoranjan kalia house
Manoranjan Kalia news in hindi : पंजाब के जालंधर जिले में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर एक विस्फोट हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 
पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।
 
पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।
 
पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: पीएम मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की, 10 साल में बांटे 32 लाख करोड़ के लोन