• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Blast in North Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (13:16 IST)

उत्तरी दिल्ली में विस्फोट, एक की मौत

उत्तरी दिल्ली में विस्फोट, एक की मौत - Blast in North Delhi
पुरानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके नया बाजार में मंगलवार सुबह विस्फोट की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) वीरेन्द्रसिंह चहल ने बताया कि विस्फोट की यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। शुरुआती जांच के अनुसार विस्फोट जूट के एक बोरे में हुई जिसे एक व्यक्ति अपने पीठ पर लादकर ले जा रहा था। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास मौजूद तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इसके प्रभाव से आस-पास की इमारतों और कई दुकानों के शीशे टूट गए। प्रारंभिक जांच के मुताबिक जिस बोरे में विस्फोट हुआ उसमें संभवत पटाखे रखे हुए थे। हालांकि चहल ने कहा कि इस बारे में अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बोरे में किस किस्म का विस्फोट पदार्थ रखा हुआ था। 

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लंबा ने भी ट्‍वीट कर इस विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि उन्होंने रास्ते में विस्फोट में प्रभावित लोगों को देखा और मदद भी की।