शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP leader was attacked Mukul Roy's car
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मई 2019 (12:15 IST)

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़ - BJP leader was attacked Mukul Roy's car
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान गुरुवार रात को भी हिंसा जारी रही, इसी बीच भाजपा उम्‍मीदवार समिक भट्टाचार्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। वो तो गनीमत रही कि हमले के वक्‍त दोनों नेता गाड़ी में मौजूद नहीं थे।

खबरों के मुताबिक, दमदम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा नेता मुकुल रॉय एक व्यक्ति के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे, तभी वहां सैकड़ों लोग आ गए और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे।

भाजपा ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल के नेताओं का कहना है कि इस घटना से उनके पार्टी समर्थकों का कुछ लेना-देना नहीं है। घटना के बाद पुलिस व केंद्रीय बल मौके पर पहुंचा और तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में ले लिया। उल्‍लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में अब तक हुए 6 चरणों के चुनाव में हिंसा हुई है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के गांव में दहशत, 500 से ज्यादा लोगों में फैला HIV