शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Attacking BJP candidate in Panaji
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (10:55 IST)

पणजी में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, कार पर फेंकीं बोतलें

BJP candidate
पणजी। गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलीनकर की कार पर दो अज्ञात लोगों ने हमला किया। उन्होंने कार पर बोतलें फेंकीं और फिर वे मोटरसाइकल से फरार हो गए।

पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार जब कुनकोलीनकर मंदिर से लौट रहे थे, तभी गुरुवार आधी रात को पणजी विधानसभा क्षेत्र स्थित माला इलाके में उनकी कार पर हमला हुआ। कुनकोलीनकर ने दावा किया, दोनों युवक हेलमेट पहने थे और सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने उस कार पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें मैं सवार था। उन्होंने कार पर बोतलें फेंकीं और फिर वे मोटरसाइकल से फरार हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होने हैं।
ये भी पढ़ें
नहीं चल रहा है 10 रुपए का सिक्का, बैंक भी नहीं ले रहे