मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bihar minister manhandled at bengal hotel
Written By
Last Modified: सूरी , मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (08:26 IST)

बंगाल के होटल में बिहार के मंत्री की पिटाई

बंगाल के होटल में बिहार के मंत्री की पिटाई - bihar minister manhandled at bengal hotel
सूरी। बिहार के एक मंत्री से बीरभूम जिले में मंदिर नगरी तारापीठ के एक होटल के कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर मारपीट की। हालांकि होटल के अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया है।
 
मंत्री के निजी सचिव एस कुमार ने बताया कि बिहार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के साथ बदसलूकी की गई और उनके लोगों पर हमला किया गया जब उन्होंने बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग की।
 
कुमार ने बताया कि हमने दो कमरे ऑनलाइन बुक किए थे। हालांकि, दोपहर में वहां पहुंचने के बाद हमने पाया कि कमरे मंत्री के लिए उपयुक्त नहीं थे। उन्होंने बताया कि होटल से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया लेकिन उन्होंने मंत्री के साथ गाली-गलौज की।
 
कुमार ने दावा किया कि हमने होटल छोड़ने और बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कर्मचारियों ने हम पर हमला किया और हमें होटल छोड़ने को बाध्य किया गया। होटल के प्रबंधक सुनील गिरि ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एमबीए परीक्षा का पर्चा व्हाट्स एप पर लीक