गूगल मैप की वजह से सांसत में पड़ी जान, जंगल में गुजरी रात, पुलिस बनी मददगार
Google Maps : बिहार के एक परिवार को गोवा जाते समय गैगल मैप की मदद लेना खासा महंगा पड़ गया। इस वजह से उसे कर्नाटक के बेलगावी में जंगल में भटकना पड़ा। रात भर वे अपनी कार में फंसे रहे। सुबह कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मोबाइल नेटवर्क मिला और पुलिस की मदद से किसी तरह वे जंगल से निकलने में सफल रहे। यह जंगल वन्यजीवों के लिए जाना जाता है।
गूगल मैप्स ने इस परिवार को शिरोडगा और हेममडगा गांवों के बीच के रास्ते पर भेज दिया। यह रास्ता उन्हें भीमघाड वन्यजीव क्षेत्र में 7 किलोमीटर अंदर ले गया। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं था। इसलिए परिवार रात भर कार में फंसा रहा।
अगली सुबह, परिवार लगभग 3 किलोमीटर तक वापस लौटा। यहां उन्हें मोबाइल नेटवर्क कवरेज मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करके अपनी स्थिति की सूचना दी।
बेलागवी पुलिस कंट्रोल रूम ने खानपुर पुलिस को सूचना दी। GPS लोकेशन की मदद से पुलिस और ग्रामीणों ने परिवार को ढूंढ निकाला। परिवार खुशनसीब था कि वह ऐसी जगह फंसा था जहां उन्हें अंततः मोबाइल सिग्नल मिल सका।
गूगल मैप्स की वजह से पहली बार कोई परिवार मुश्किल में नहीं फंसा है। जून 2024 में केरल के सुदूर उत्तरी कासरगोड जिले में 'गूगल मैप्स' का उपयोग करके अस्पताल का रास्ता तलाश रहे 2 युवक अपनी कार को उफनती नदी में लेकर चले गए, लेकिन वाहन के एक पेड़ से फंस जाने के कारण चमत्कारिक रूप से बच गए।
उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। गूगल मैप्स ने एक अधूरे पुल से कार को नीचे गिरा दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
edited by : Nrapendra Gupta