अररिया के बाद मुंगेर में भी ASI की हत्या, डायल 112 पर तैनात थे संतोष कुमार
विवाद सुलझाने के दौरान एएसआई संतोष कुमार पर आरोपियों ने धारदार हमला। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
murder of ASI in munger: बिहार में अररिया के बाद अब मुंगेर में ASI की हत्या कर दी गई। इस बार विवाद सुलझाने के दौरान एएसआई संतोष कुमार पर आरोपियों ने धारदार हमला कर दिया। उन्हें तुरंत पटना के अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डायल 112 पर तैनात बिहार के मुंगेर के नंदलालपुर गांव में शुक्रवार को एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। अस्पताल में इलाज की दौरान उनकी मौत हो गई।
मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद ने ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर बताया, शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी और उसके पूरे परिवार के द्वारा उन (ASI संतोष कुमार) पर हमला किया गया।
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार की विदाई में ही जनता की भलाई है। 2 दिन में 2 एएसआई की हत्या हो गई। नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. बिहार में अपराधी राज कायम है। बिहार में महाजंगलराज है। अगर पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी भगवान भरोसे है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के अररिया जिले में बुधवार की देर रात पकड़े गये एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक अवर सहायक निरीक्षक (एएसआई) बेहोश हो गये और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। एएसआई की पहचान मुंगेर जिले के निवासी राजीव रंजन (50) के रूप में हुई थी।
edited by : Nrapendra Gupta