शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Big gift to employees in Uttarakhand, dearness allowance increased by 11 percent
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (21:55 IST)

उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 11 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

उत्तराखंड में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 11 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता - Big gift to employees in Uttarakhand, dearness allowance increased by 11 percent
उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उत्तराखंड कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसले हुए राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया है।

खबरों के अनुसार, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। हालांकि इसके लिए राज्य सरकार को सालाना 1800 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की पहली और दूसरी लहर में काम करने वाले आयुर्वेद और होम्योपैथी के डॉक्टरों को 10 हजार रुपया दिया जाएगा, वहीं आयुर्वेद और होम्योपैथी से जुड़े ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को 3 हजार रुपया इंसेंटिव दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
राहुल-प्रियंका गांधी से मिले सचिन पायलट, अब राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें