गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. betting in England Newzealand world cup final, 4 bookie arrested
Written By
Last Modified: अलवर , रविवार, 14 जुलाई 2019 (21:02 IST)

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल मैच पर लगा लाखों का सट्टा, 4 बुकी गिरफ्तार

England Newzealand match
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्डकप फाइनल में सट्टा लगाते चार बुकी को गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस ने मौके से 11 हजार रुपए नकद एवं लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी बरामद की है। इसके अलावा सट्टे के लिए काम मे लिए जा रहे 20 मोबाइल फोन, एक एलईडी एक लेपटॉप, दो कैलकुलेटर बरामद किए हैं। मौके से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया गया है।
 
भिवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशियाना आंगन सोसायटी के फ्लैट नंबर 808 में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है।
 
इसके बाद शाम को फूलबाग थाना अधिकारी बालाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने दबिश दी और हर्ष यादव, धर्मेंद्र, लोकेश और भीम क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया। इनमें तीन आरोपी हरियाणा के हैं जबकि एक अजीतगढ़ सीकर का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)