मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जुलाई 2019 (17:05 IST)

सिद्धू पर डोरे डालकर चीमा ने कहा- वे कांग्रेस से इस्तीफा दें, पार्टी उनका स्वागत करेगी

Navjot Singh Sidhu। आप ने सिद्धू पर डोरे डालकर चीमा ने कहा- वे कांग्रेस से इस्तीफा दें, पार्टी उनका स्वागत करेगी - Navjot Singh Sidhu
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर रविवार को कहा कि सिद्धू को अब तुरंत 'भ्रष्ट पार्टी' कांग्रेस से भी किनारा कर लेना चाहिए।
 
चीमा ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कहा कि उनकी पार्टी सिद्धू का स्वागत करेगी, क्योंकि वे पंजाब के जवानों, किसानों, दलितों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, कर्मचारियों, बेरोजगारों के हक में माफिया राज के विरुद्ध डटने का जज्बा रखते हैं।
 
चीमा ने कहा कि सिद्धू की साफ-सुथरी राजनीतिक छवि और मंत्री के तौर पर उनका बादलों के 10 सालों के 'माफियाराज' समेत बेअदबी के मामले में बादलों के विरुद्ध बेबाकी के साथ बोलना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को रास नहीं आ रहा था।
 
चीमा ने कहा कि आम लोगों में सिद्धू के बढ़ते राजनीतिक कद को कैप्टन अपनी कुर्सी के लिए भी खतरा समझने लगे थे इसलिए सिद्धू को लगातार अपमानित किया जा रहा था और आखिर उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर कर दिया गया।
 
चीमा ने कहा कि बेहतर होता कि सिद्धू बतौर ऊर्जा मंत्री अपना पद संभालकर पिछली बादल सरकार के दौरान सार्वजनिक थर्मल प्लांट बंद करके निजी कंपनियों के साथ किए गए महंगे और नाजायज शर्तों वाले समझौते रद्द करते और बादलों के बिजली माफिया को नंगा करते और इसे भी सामने लाते कि कैप्टन निजी थर्मल कंपनियों के साथ हुए समझौते को रद्द करने से पीछे क्यों हटे? चीमा ने कहा कि सिद्धू ने प्रदेशवासियों को राहत देने का मौका गंवा दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नेपाल में बाढ़ से हाहाकार, 50 लोगों की मौत