शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Basavaraj S Bommai to be the next CM of Karnataka
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (22:07 IST)

बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए CM, येदियुरप्पा ने दिया था नाम का प्रस्ताव

बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए CM, येदियुरप्पा ने दिया था नाम का प्रस्ताव - Basavaraj S Bommai to be the next CM of Karnataka
बेंगलुरू।  बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में बसवराज को नेता चुना गया। खबरों के मुताबिक येदियुरप्पा ने बसवराज के नाम का प्रस्ताव दिया था। अपनी 'बेदाग और गैर-विवादास्पद' छवि के लिए चर्चित बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है। बसवराज कल 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
नेता चुने जाने के बाद बसवराज ने येदियुरप्पा के पैर छुए। बसवराज लिंगायत समुदाय से आते हैं। बसवराज जनता दल से राजनीति की शुरुआत की थी।  बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस आर बोम्मई के पुत्र हैं।

बोम्मई (61) येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय एवं विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सोमवार को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने नए नेता के नाम का प्रस्ताव रखा और गोविंद करजोल, आर अशोक, के एस ईश्वरप्पा, बी श्रीरामुलु, एस टी सोमशेखर, पूर्णिमा श्रीनिवास ने इसका अनुमोदन किया तथा पार्टी के नवनिर्वाचित नेता व नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे। घोषणा के तुरंत बाद बोम्मई ने येदियुरप्पा से आशीर्वाद मांगा और अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
नया नेता चुनने के लिये विधायक दल की बैठक शहर के एक होटल में हुई और इस दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड की तरफ से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि समेत कई अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद थे।