सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bar girls, Uttar Pradesh, Janmashtami, Thanadhyksh,
Written By
Last Modified: देवरिया , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (21:45 IST)

बार बालाओं के साथ डांस करना महंगा पड़ा, 4 निलंबित

bar girls
देवरिया। उत्तरप्रदेश के देवरिया में जन्माष्टमी के अवसर पर भटनी थाने में बार बालाओं के साथ शराब के नशे में अश्लील डांस करने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मो. इमरान ने बताया कि भटनी थाने में गुरुवार देर रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में थाने में बार बालाओं के साथ कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में अश्लील डांस कर रहे थे, जो पुलिस ड्यूटी की गरिमा के विपरीत था। 
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव, सिपाही बृजेश कुमार राय, रमेश सिंह और चालक प्रेमचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पैरोल के लिए 300 करोड़ जमा कराने को तैयार सहारा प्रमुख