• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Parole, Sahara chief, Supreme Court,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (22:51 IST)

पैरोल के लिए 300 करोड़ जमा कराने को तैयार सहारा प्रमुख

Parole
नई दिल्ली। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि वे 16 सितंबर तक अपनी पैरोल सुनिश्चित करने के लिए 300 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा कराने को तैयार हैं।
सहारा प्रमुख की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति एके सिकरी की खंडपीठ को अवगत कराया कि उनके मुवक्किल 16 सितंबर तक अपनी पैरोल अवधि सुनिश्चित करने के लिए 300 करोड़ रुपए औरबाजार नियामक के पास जमा कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने इस राशि को बैंक गारंटी के रूप में समायोजित करने का न्यायालय से आग्रह भी किया।
 
न्यायालय ने इससे पहले गत 3 अगस्त को सहारा प्रमुख के पैरोल की अवधि 16 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी थी और उन्हें जेल से बाहर रहने के लिए 300 करोड़ रुपए और जमा करने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने 300 करोड़ रुपए की रकम जमा कराने के लिए सुब्रत रॉय को आगामी 15 सितंबर तक का वक्त दिया है।
 
सहारा प्रमुख को गत 5 मई को उनकी मां के निधन के बाद 6 मई को पैरोल पर रिहा किया गया था। उनके बहनोई अशोक रॉय को भी पैरोल दी गई थी। गत 11 मई को पैरोल अवधि दो महीने के लिए बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद इसे 3 अगस्त तक और फिर गत बुधवार को 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कैनन ने पेश किया ढाई लाख का कैमरा