शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Canon, Canon cameras
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (22:55 IST)

कैनन ने पेश किया ढाई लाख का कैमरा

कैनन ने पेश किया ढाई लाख का कैमरा - Canon, Canon cameras
नई दिल्ली। कैमरा, प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पेशेवर फोटोग्राफरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया डीएसएलआर कैमरा ईओएस 5डी मार्क4 लांच किया, जिसकी कीमत दो लाख 54 हजार 995 रुपए है।
कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इसमें 30.4 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम हाई सेंसिटिविटी कैमरा दिया गया है जिसमें डुअल पिक्सल सीएमओएस एएफ और ईओएस 5डी मार्क4 जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डुअल पिक्सल रॉ, 4के फ्रेम-ग्रैब्स, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एनएफसी कनेक्टिविटी, जीपीएस आदि जैसे फीचर भी हैं। यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है।
 
कैमरे के अलावा कंपनी ने 70 मिलीमीटर और 105 मिलीमीटर के दो लेंस भी पेश किए हैं। 70 एमएम लेंस के साथ कैमरे की कीमत 3 लाख 6 हजार 995 रुपए तथा 105 एमएम लेंस के साथ इसकी कीमत तीन लाख 24 हजार 995 रुपए है।
 
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजुतादा कोबायाशी ने इस मौके पर कहा कि कैनन नवाचार में हमेशा अग्रणी रहा है। फोटो इंडस्ट्री एवं पेशेवरों की बदलती जरूरतों के अनुसार कैनन अधिक उन्नत तकनीक के साथ उत्पादों को लांच करता रहा है। ईओएस 5डी श्रृंखला के हर कैमरे के साथ हमने बाजार में बदलाव लाया। इन्हीं उत्पादों की बदौलत डीएसएलआर श्रेणी में हमारी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत के करीब है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह 28 से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर