शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh, visited the US,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (23:02 IST)

शिवराज सिंह 28 से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर

शिवराज सिंह 28 से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर - Shivraj Singh, visited the US,
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश में निवेश के लिए अमेरिकन कंपनियों को न्योता देने 28 अगस्त से 1 सितंबर तक पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। चौहान न्यूयॉर्क में निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें यहां के अनुकूल वातावरण और नीतियों की जानकारी देंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 28 अगस्त को न्यूयॉर्क पहुँचेंगे। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उनका स्वागत किया जाएगा। चौहान 29 अगस्त को मध्यप्रदेश में निवेश करने में रुचि रखने वाले निवेशकों और उद्योगपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। 
 
इसमें दि कौल समूह के राजीव कौल, मास्टर कार्ड की उपाध्यक्ष तारा नाथान, जल प्रबंधन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी एक्सलेम के प्रतिनिधि, एशिया स्पेसिफिक के गवर्नमेंट अफेयर्स के संचालक क्लाउडियो लिलिएनफील्ड, इंडिया फर्स्ट ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रान सोमर्स, कोकाकोला कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक मामलों के उपाध्यक्ष माइकल गोल्डजमैन, कस्टमर केयर और सेल्स साइरियस के उपाध्यक्ष माइकल मूर, साबर सिक्यूरिटी आर्किटेक्चर और आईटी रणनीति के संचालक शैलेन्द्र गुप्ता, एसएनपी टेक्नोलॉजी, व्यापार विकास के उपाध्यक्ष सचिन पारिख, सोलर एनर्जी कंपनी के सीईओ गोपार खार शामिल हैं।
 
चौहान 30 अगस्त को भी निवेशकों से भेंट करेंगे। इस दिन वे स्टेरी कंपनी के संस्थापक चैतन्य कनौजिया, आरएमसी कंपनी के सीईओ जेफ टोल, पीटर बर्कले और अनुपम सरवानेसवार, सोलेरिनो के सीईओ राजीव नायर, सीआईएनएन के अध्यक्ष स्टीव एक्यूनटो, एसपीवी इंटरनेशनल सेल्स के मार्ग बुंचर, यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मुकेश अघी से मिलेंगे।
 
इसी दिन कई कंपनियों से निवेश संबंधी एमओयू भी होंगे। इसमें मुख्य रूप से यूएसटी ग्लोबल, आरस्यूस इन्फोटेक, एलटी फूडस, नेटलिंक से एमओयू प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री इंटल रिसर्च लेबोरेटरीज के प्रबंध संचालक सुरेश जैन, नीति आयोग के पूर्व सदस्य मुकेश चैटर और डॉ. नेमकुमार, हेल्प मीसी के सीईओ जेकब मोहर, कोलेबेरा के अध्यक्ष हितेन पटेल, यूएसटी ग्लोबल के सीईओ साजन पिल्लई, अरसेस्यूज इन्फोटेक के नीरव सोजतिया से भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। वे 31 अगस्त को भी निवेशकों से बात करेंगे। चौहान 1 सितंबर को अमेरिका से रवाना होकर 2 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में शवों को ले जाने के लिए नहीं है वाहन