शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Balmukundachary, Newly-Elected BJP MLA in Rajasthans Hawa Mahal, Orders Officials to Shut Down Illegal
Written By
Last Modified: जयपुर , सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (18:29 IST)

सड़कों से तुरंत हटाएं Non Veg के ठेले विधायक बनते ही एक्शन में आए BJP नेता

सड़कों से तुरंत हटाएं Non Veg के ठेले विधायक बनते ही एक्शन में आए BJP नेता - Balmukundachary, Newly-Elected BJP MLA in Rajasthans Hawa Mahal, Orders Officials to Shut Down Illegal
राजस्थान में भाजपा ने ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। इधर विधायक बनते ही भाजपा नेता एक्शन में भी आ गए। उन्होंने चेतावनी दी कि 'सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए। हवा महल सीट से विधायक बने आचार्य बालमुकुंद सोमवार सुबह एक अधिकारी को फोन किया और कहा कि उनके इलाके से सभी गलियों और सड़कों से नॉन वेज के ठेले हट जाने चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए और शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।
उन्होंने फोन पर अधिकारी से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता है कि कौन अधिकारी है। इधर कांग्रेस ने विधायक के इस एक्शन पर हमला बोला।
ये भी पढ़ें
4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले भाजपा से ज्यादा वोट