अवनीश कुमार|
Last Updated:
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (15:47 IST)
लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम रखने के साथ ही उसकी सारी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर ली थी। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह,अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी।