• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bag found in Delhi, RDX found in amritsar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (14:21 IST)

दिल्ली में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, अमृतसर में खेत से मिला 5 किलो RDX

दिल्ली में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, अमृतसर में खेत से मिला 5 किलो RDX - bag found in Delhi, RDX found in amritsar
नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग में IED होने की आशंका है। पुलिस ने आसपास के एरिया को खाली कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर बम स्क्वायड को भी बुलाया गया है, जांच की जा रही है।
 
दिल्ली पुलिस का कहना है कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी और ऐहतियातन सारे एसओपी को फॉलो करवाया जा रहा है। लावारिस बैग मिलने की खबर है। एनएसजी की टीम पहुंची है और उसमें कुछ बम जैसी चीज मिली है।
 
इस बीच पंजाब के अमृतसर में भी खेत से 5 किलो RDX मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ यह विस्फोटक पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पंजाब को दहलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है।