• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Helicopter crash in Badrinath
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जून 2017 (10:17 IST)

बद्रीनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, इंजीनियर की मौत

Badrinath
देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड में शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
 
दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजीनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इंजीनियर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया।
 
दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगस्ता-119 हेलीकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया। (भाषा)