मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Backward Classes, Uttar Pradesh Government, Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (23:25 IST)

उप्र में पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी में मिलेगा अनुदान

उप्र में पिछड़े वर्ग की बेटियों की शादी में मिलेगा अनुदान - Backward Classes, Uttar Pradesh Government, Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लोगों को बेटियों की शादी में अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय मंगलवार को लिया गया। मंत्रिमंडल ने पिछड़े वर्ग के लोगों की बेटियों की शादी से पहले अनुदान देने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।


बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मंत्रिमंडल में बुन्देलखण्ड और पूर्वाचंल के लिए कई योजनाएं चलाने की भी सहमति बनी। सिंह ने बताया कि दस हजार से अधिक सूर्यमित्र भर्ती करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस उपाय करने का भी फैसला लिया गया।

उन्होंने बताया कि मिट्टी के पट्टे का निर्धारण जिलाधिकारियों पर छोड़ने के साथ ही लेबर कल्याण अधिनियम को भी मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा होम्योपैथिक कॉलेजों के नियमावली में बदलाव की जरुरत महसूस करते हुए इसे केन्द्र के अनुसार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यवासायिक लाइसेंसों को हर हाल में 90 दिन में जारी करने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डिजिटल इतिहास के झरोखों में संजोई जाएगी रेलवे की विरासत