मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Baby elephant, social media, TN,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (16:54 IST)

आंखों में आंसू ला देगा यह वीडियो, मरी मां को उठाने की कोशिश करने लगा हाथी का बच्चा

आंखों में आंसू ला देगा यह वीडियो, मरी मां को उठाने की कोशिश करने लगा हाथी का बच्चा - Baby elephant, social media, TN,
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाथी का बच्चा अपनी मरी हुई मां को बार-बार उठाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो तमिलनाडु के कोयम्बटूर के पास का है, जहां गढ्ढ़े में गिरने की वजह से 25 साल की हथिनी की मौके पर ही मौत हो गई। 2 साल का हाथी का बच्चा अपनी मां को उठाने की कोशिश करने लगा। 
हाथी का बच्चा कभी अपनी सूंड से तो कभी मां के ऊपर चढ़कर उसे उठाना चाहता है, लेकिन मौत के आगोश में समां चुकी उसकी मां अपने बच्चे के इस दर्दभरी पुकार को सुन नहीं पाती। बच्चा अपनी मां को उठाने के लिए उसे झकझोर रहा है, लेकिन मां नहीं उठती। वन अधिकारियों से बड़ी मुश्किल से बच्चे को उसकी मृत मां के पास से हटाया।
देखें वीडियो-    
 

(सौजन्य : यूट्‍यूब) 
 
ये भी पढ़ें
शुक्रवार से आपके हाथों में होगा दुनिया का सबसे सस्ता फोन