मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. baby born in toilet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (15:43 IST)

शौचालय में हो गया महिला का प्रसव, कमोड में फंसा बच्‍चा

शौचालय में हो गया महिला का प्रसव, कमोड में फंसा बच्‍चा - baby born in toilet
गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां मानसिक तौर पर बीमार महिला ने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन प्रसव के दौरान ही बच्‍चा कमोड में फंस गया। हालांकि अग्निशामकों ने 25 मिनट में ही बच्चे को बचा लिया।

खबरों के अनुसार, यह मामला अहमदाबाद के पालड़ी क्षेत्र के एक विकास गृह का है। जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त गर्भवती महिला का शौचालय में प्रसव के दौरान कमोड में बच्चा फंस गया था।

बाद में सूचना मिलने पर तत्काल नवरंगपुरा से इमरजेंसी रेस्क्यू टीम वहां पहुंची, लेकिन बच्चे की हालत देखकर मणिनगर की इमरजेंसी रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।

सबसे पहले अग्निशामकों ने शौचालय में आसपास की टाइल्स को तोड़ा। बाद में कमोड का एक हिस्सा धीरे-धीरे तोड़कर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस बीच बच्चे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूलों में कोरोना का कहर