सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona in delhi school
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (15:44 IST)

नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूलों में कोरोना का कहर

नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूलों में कोरोना का कहर - corona in delhi school
नई दिल्ली। नोएडा और गाजियाबाद के बाद दिल्ली के स्कूलों में कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इसके चलते स्कूल को बंद कर छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों ने एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने पर जोर देना शुरू कर दिया है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि बातों का खास ध्‍यान रखा जा रहा है।
 
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 299 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस वजह से राज्य सरकार भी एक बार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं। लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं और अभी चिंता करने की बात नहीं है। अगर जरूरत पड़ेगी तो हम स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जरूर लाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। गाजियाबाद में स्कूल बंद कर दिया गया वहीं नोएडा में ऑनलाइन पढ़ाई शूरू कर दी गई।
 
ये भी पढ़ें
NPCIL Recruitment 2022: एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकली भर्तियां, सैलेरी होगी 50 हजार से ज्यादा