बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
Uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड पुलिस ने श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के आरोपी अमरजीत सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया। दूसरा आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया।
DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने बताया कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।
उन्होंने कहा कि दूसरा आरोपी फरार है। STF और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बाबा की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार STF और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह इमली खेड़ा मार्ग पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम एक ढाबे के पास चैकिंग कर रही थी। तभी यह मुठभेड़ हुई।
इससे पहले ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नानकमत्ता हत्याकांड में अपराधियों को एकत्रित करने, संसाधन जुटाने और हथियार उपलब्ध कराकर षड्यंत्र में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। दोनों मुख्य आरोपियों पर 1 लाख रुपए का इनाम था।
Edited by : Nrapendra Gupta