शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Non local shot at by suspected terrorists in Jammu and Kashmirs Shopian
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (22:16 IST)

शोपियां में आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय ड्राइवर और टूरिस्ट गाइड पर किया हमला

जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट

Shopian
आतंकवादियों ने सोमवार शाम कश्मीर के दक्षिणी क्षेत्र में गैर-स्थानीय ड्राइवर और एक लोकल टूरिस्ट गाइड पर हमला किया। दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले में एक गैर-स्थानीय ड्राइवर, जिसकी पहचान दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के रूप में की गई, पर गोलीबारी की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने कहा कि घायल चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे उपचार के लिए श्रीनगर चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया। इस हमले में एक लोकल टूरिस्ट गाइड भी जख्मी हो गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Liquor Scam : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला कल