• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BA exam cancled in Kolkata university
Written By
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 15 जून 2018 (14:49 IST)

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने रद्द की बीए की परीक्षा

BA exam
file photo
कोलकाता। कलकत्ता विश्वविद्यालय में बीए का पत्रकारिता का दूसरा पेपर शुक्रवार को रद्द कर दिया गया।
 
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ऐस पाया गया कि प्रश्न पत्र तीसरे पेपर के पाठ्यक्रम से पूछे गए थे।
 
अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा रद्द कर दी है और बाद में परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक से तत्काल आधार पर एक रिपोर्ट मांगी गई है कि यह कैसे हुआ?
 
उन्होंने बताया कि शहर भर में कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में ऐसी ही घटनाएं दर्ज की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विहिप, बजरंग दल को अमेरिका ने बताया उग्रवादी संगठन, मच गया बवाल