गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CIA calls Bajrang Dal and VHP militant religious organisations
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 जून 2018 (15:56 IST)

विहिप, बजरंग दल को अमेरिका ने बताया उग्रवादी संगठन, मच गया बवाल

विहिप, बजरंग दल को अमेरिका ने बताया उग्रवादी संगठन, मच गया बवाल - CIA calls Bajrang Dal and VHP militant religious organisations
नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने विश्व हिंदू संगठन और बजरंग दल को उग्रवादी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया। सूची पर भारत में बवाल मच गया। विहिप ने कहा कि यदि जल्द ही यह सुधार नहीं किया जाता तो विश्व हिन्दू परिषद् वैश्विक स्तर पर सीआईए के विरुद्ध आंदोलन छेड़ेगा।
 
विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि 60,000 से अधिक एकल विद्यालय तथा एक हजार से अधिक अन्य सेवा कार्य करते हुए विहिप देश के समग्र विकास के लिए समर्पित है। देश हित व हिन्दू हितों के साथ ये संगठन कभी समझौता नहीं करते। इन सब तथ्यों की जानकारी सीआइए को न हो, यह संभव नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि सीआईए द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल को उग्रवादी धार्मिक संगठन घोषित करना घोर आपत्तिजनक, अपमानजनक तथा तथ्यों से परे है। 
 
जैन ने कहा कि सीआइए की भारत विरोधी मानसिकता उसकी कथित फैक्‍ट बुक में छापे भारत के मानचित्र से भी स्पष्ट हो जाती है। उन्होंने पीओके के अलावा कश्मीर के ही कुछ अन्य भागों को पाकिस्तान में दिखाया है। यह घोर आपत्तिजनक तथा देश का अपमान है।
 
उल्लेखनीय है कि सीआईए ने अपनी इसी रिपोर्ट में आरएसएस को राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक संगठन माना है। उसका धार्मिक कट्टरता से कोई नाता नहीं है। फैक्ट बुक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को अलगाववादी समूह तथा जमीयत उलेमा ए हिंद को धार्मिक संगठन कहा गया है।