शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Azam Khan, Supreme Court
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (19:51 IST)

सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को मिला झटका

Azam Khan
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले में दिए गए बयान को लेकर उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान का माफीनामा बुधवार को नामंजूर कर दिया और 15 दिसंबर तक नया हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। 
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता का माफीनामा यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि उसमें कई त्रुटियां हैं और यह बिना शर्त नहीं है। 
 
न्यायालय ने बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर दिए गए बयान को लेकर खान को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया था। गत 18 नवंबर को सुनवाई के दौरान सपा नेता ने बिना शर्त माफी मांगने की बात स्वीकार की थी। 
 
खान ने न्यायालय में दाखिल किए गए हलफनामे में कहा था कि अगर कोई मेरे बयान से आहत हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं।
 
एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरीमन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि खान ने जो स्पष्टीकरण दिया है, वह बिना शर्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हलफनामे में 'अगर' शब्द से नहीं लग रहा है कि वे बिना शर्त माफी मांग रहे हैं। इस पर शीर्ष अदालत ने खान से कहा कि वे इस मामले में दोबारा हलफनामा दायर करें और बिना शर्त माफी मांगें। मामले की अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी जल्दबाजी में नहीं की गई : उर्जित पटेल