बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Azam Khan attacks Modi
Written By
Last Modified: रामपुर , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (14:09 IST)

मोदी ने हर इंसान को बनाया भिखारी-आजम

Azam Khan
रामपुर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने '80 करोड़ रुपए के कपड़े पहनकर' खुद को फकीर कहने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोट बंदी के बाद बैंकों के बाहर लाइन में खड़े करोड़ों बेबस लोगों का माखौल उड़ाने का आरोप लगाया है। 
 
रामपुर के टांडा कस्बे के रामलीला मैदान में सोमवार रात एक जनसभा में खां ने कहा कि देश के हर इंसान को अपने ही पैसे के लिए भिखारी बना दिया गया है। शादी के लिए पैसे नही मिलने पर लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है।
 
इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए मोदी से सवाल किया कि बादशाह क्या यही अच्छे दिन हैं? खुद को फकीर कहने वाले बादशाह मुल्क की अवाम थैला लेकर आपको अमेरिका नही भागने देगी। थैले का हिसाब तो देना ही होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महंगा हो सकता है पेट्रोल और डीजल