गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Attempted rape of pregnant woman in Tamil Nadu
Last Modified: वेल्लोर (तमिलनाडु) , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (15:28 IST)

तमिलनाडु में गर्भवती महिला से दुष्‍कर्म की कोशिश, चलती ट्रेन से दिया धक्का

तमिलनाडु में गर्भवती महिला से दुष्‍कर्म की कोशिश, चलती ट्रेन से दिया धक्का - Attempted rape of pregnant woman in Tamil Nadu
Tamil Nadu Crime News : वेल्लोर जिले के काटपाडी के पास चलती ट्रेन में 4 महीने की गर्भवती एक महिला के यौन उत्पीड़न का प्रयास करने और उसे बोगी से धक्का देने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। महिला विरोध करते हुए खुद को बंद करने के लिए शौचालय की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसकी वजह से पीड़िता के हाथ और पैर में ‘फ्रैक्चर’ हो गया। आरोपी के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता कई साल से तमिलनाडु के तिरुपुर में दर्जी का काम करने वाले अपने पति और बेटे के साथ रह रही है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर की रहने वाली 36 वर्षीय पीड़िता बृहस्पतिवार रात महिला डिब्बे में अकेले यात्रा कर रही थी और इस दौरान ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया जाने वाला व्यक्ति जोलारपेट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा तथा उसके यौन उत्पीड़न का प्रयास किया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि महिला विरोध करते हुए खुद को बंद करने के लिए शौचालय की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने पीछा कर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसकी वजह से पीड़िता के हाथ और पैर में ‘फ्रैक्चर’ हो गया।
 
घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने उसे ट्रेन से गिरते देखा और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किए गए केवी कुप्पम के निवासी हेमराज को हाल ही में चेन्नई में एक महिला की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2022 में उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता कई साल से तमिलनाडु के तिरुपुर में दर्जी का काम करने वाले अपने पति और बेटे के साथ रह रही है। वह चित्तूर में अपनी मां के घर जाने के लिए बृहस्पतिवार रात अकेले कोयंबटूर-तिरुपति इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
देश में यूरिया की कोई किल्लत नहीं, कुछ लोग कर रहे मुनाफाखोरी : जेपी नड्डा