मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam : Petrol, Diesel to become cheaper by 5rs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (14:12 IST)

असम में भाजपा का चुनावी दांव, पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता, शराब से 25% अतिरिक्त उपकर भी हटा

असम में भाजपा का चुनावी दांव, पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता, शराब से 25% अतिरिक्त उपकर भी हटा - Assam : Petrol, Diesel to become cheaper by 5rs
गुवाहाटी। असम में विधानसभा चुनावों से पहले वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को सदन में 60,784.03 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया और पेट्रोल तथा डीजल पर अतिरिक्त उपकर वापस ले लिया जिससे ईंधन 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। उन्होंने पिछले वर्ष शराब पर लगाए गए करीब 25 फीसदी अतिरिक्त उपकर को भी हटाने का प्रस्ताव दिया।
 
सरमा ने अपने अभिभाषण में कहा, 'अध्यक्ष महोदय, कोविड-19 के चरम पर होने के दौरान हमने पेट्रोल, डीजल और शराब पर अतिरिक्त उपकर लगाए थे। अब, कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या कम हो गई है। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों का आभारी हूं जिन्होंने आज सुबह अतिरिक्त उपकर वापस लेने के मेरे प्रस्ताव पर सहमति जताई। अब पेट्रोल, डीजल आज मध्य रात्रि से पांच रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा जिससे असम के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।'
 
वित्त मंत्री अगले वित्त वर्ष के छह महीने के लिए 60,784.03 करोड़ रुपए कुल खर्च के लिए लेखानुदान पेश किया। राज्य में वार्षिक वृद्धि दर 7.71 फीसदी रही जबकि इसी दौरान राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 6.11 फीसदी रही।
 
उल्लेखनीय है कि असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए मार्च-अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
पीयूष गोयल का राज्यसभा में जवाब, कोविड 19 से हुई 592 रेल कर्मचारियों की मौत