• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam government presented a budget of Rs 2.63 lakh crore
Last Updated :गुवाहाटी , सोमवार, 10 मार्च 2025 (15:57 IST)

असम सरकार ने पेश किया 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट, पेशेवर कर से छूट का प्रस्ताव

असम सरकार ने पेश किया 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट, पेशेवर कर से छूट का प्रस्ताव - Assam government presented a budget of Rs 2.63 lakh crore
Assam Budget 2025-26 :असम के वित्तमंत्री अजंता नियोग ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह 620.27 करोड़ रुपए के घाटे का बजट है। बजट में राज्य के सभी कामकाजी लोगों के लिए 15,000 रुपए तक की मासिक आय पर पेशेवर कर से छूट का भी प्रस्ताव है।
 
नियोग ने कहा कि पेशेवर कर से छूट के कारण 1.43 लाख से अधिक करदाताओं को लाभ होगा और उनकी खरीद क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने चाय उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए हरी चाय की पत्तियों पर कर छूट को दो और वर्षों के लिए बढ़ाने की घोषणा की।ALSO READ: असम व्यापार शिखर सम्मेलन : दूसरे दिन 10785 करोड़ रुपए के हुए समझौते, जानिए कौनसी कंपनियां करेंगी निवेश
 
नियोग ने कहा कि मेहनतकश मध्यमवर्गीय परिवारों को सहायता देने के लिए बजट में असम व्यवसाय, व्यापार और रोजगार कराधान अधिनियम, 1947 के तहत 15,000 रुपए प्रति माह तक कमाने वाले व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक कर में छूट का प्रस्ताव है।
 
उन्होंने कहा कि मैं असम कराधान (निर्दिष्ट भूमि पर) अधिनियम, 1990 के तहत हरी चाय की पत्तियों पर कर छूट को 1 जनवरी, 2025 से दो साल के लिए बढ़ाने की भी घोषणा करती हूं। असम में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है जिससे यह राज्य में हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली दूसरी भाजपा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा।ALSO READ: Business Summit : नितिन गडकरी का बड़ा ऐेलान, असम में शुरू होंगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं
 
नियोग ने कहा कि 2025-26 के बजट अनुमानों में राज्य की समेकित निधि के तहत 1,55,428.75 करोड़ रुपए की प्राप्ति दिखाई गई है। लोक लेखा के तहत 1,05,485.17 करोड़ रुपए और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपए की प्राप्ति को जोड़ने के बाद, कुल प्राप्तियां 2,62,913.92 करोड़ रुपए हैं।
 
वित्त वर्ष 2025-26 में समेकित निधि से कुल व्यय 1,55,985.14 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। मंत्री ने कहा कि लोक लेखा के तहत 1,02,974.10 करोड़ रुपए और आकस्मिकता निधि के तहत 2,000 करोड़ रुपए के व्यय को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष के लिए कुल व्यय 2,60,959.24 करोड़ होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 2,574.95 करोड़ रुपए के शुरुआती घाटे के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के अंत में कुल 620.27 करोड़ रुपए के घाटे का अनमान है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta